शिवपुरी। बात ज्यादा पुरानी नहीं है आपको याद भी होगी। कुछ महीने पूर्व जब धमाका ने नगर की हनुमान गली के सीसीटीवी फुटेज 4 बार प्रकाशित किये थे। दीपक प्रधान के घर दो बार चोरी का प्रयास, एक बार उन्हीं की साइकिल, फिर उसी गली से एक ओर साइकिल की चोरी की खबर हमने जोरदार ढंग से प्रकाशित की थी। कोतवाली पुलिस को बताया था कि आपकी गश्त पर सवाल हैं, चोर गली में लपका हुआ है लेकिन पुलिस सोती रही और आखिर अब विजन स्टूडियो के मालिक सतेंद्र सिसोदिया चोरों के निशाने पर आ गये। बीते रोज उनके घर तब चोरी हुई जब वे बाहर गए हुए थे। सतेंद्र लौटकर आये तो घर के दरवाजे खुले देखकर पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल की रात को उनके यहां चोरी हो गई है। जिसे लेकर 4 अप्रैल को 4 बजे पुलिस के साथ गेट खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो ऊपर के दरवाजे के ऊपर लगी जाली और कांच तोड़ कर चोर अंदर आया, फिर लोहे के दरवाने को लोहे के मूसल से टेड़ा कर घर मे आया फिर सारे दरवाजे खोल लिए। चोर ने लगभग 10 तोले सोना जबकि पायल, बिछिये चांदी के सिक्के, (1- 50 ग्राम, 2-20 ग्राम, 8-10 ग्राम) एक चांदी का डिब्बा, 8 हजार रुपये सहित सामान चोरी कर लिया।
खुली चुनोती पेश की
बता दें कि पुलिस को चोरों ने खुली चुनोती पेश की है क्योंकि यह इलाका व्यापारियों का गढ़ है और यहां सहायता केंद्र से चन्द कदम की दूरी होने के साथ साथ हनुमान गली से कोर्ट रोड व ठंडी सड़क का क्रॉसिंग ट्रेफिक रात दिन चलता है। सतेंद्र ने एसपी राजेश चन्देल से सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करवाकर चोरों का सुराग लगवाने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें