कक्षा 11 के विद्यार्थियों की आज केरियर काउंसलिंग हुई। मंगलवार 19 अप्रैल 2022 को विद्यालय में स्कूल संचालिका बिंदु छिब्बर के मार्गदर्शन में कक्षा ग्यारवी के विद्यार्थियों हेतु विषय के चयन में आने वाली समस्या के समाधान हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम प्रातः 9:15 बजे रखा गया। जिसमें विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी शिवम त्रिपाठी (I I T दिल्ली) , देवत्त्व वशिष्ठ (N I T Raipur, ms from Houston USA) एवंअपर्णा वशिष्ठ (psychologist) ने विद्यार्थीयों की समस्याओं को सुना और सहजता पूर्वक उनके उत्तर दिए और बताया कि कक्षा 11वी , 12वीं ही विद्यार्थी का भविष्य तय करतीं है इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी का एक लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ती में आने वाली चुनौतियां का किस प्रकार सामना करना है इसे लेकर अपने अनुभव विद्यार्थियों के बीच साझा किये। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें