- 156 आयुष्मान कार्ड, 150 हेल्थ आईडी, लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, टीबी चेम्पियन को सम्मान पत्र बंटे
शिवपुरी 26 अप्रैल 2022। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 1243 रोगी विभिन्न ग्रामीण क्षैत्रों से उपचार कराने के लिए पहुंचे वहीं जन प्रतिनिधियों ने उत्सहपूर्वक भागीदारी की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि सतनवाडा विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ लोकनिर्माण राज्यमंत्री म.प्र.शासन सुरेश धाकड “राठखेडा”, पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री प्रमेन्द्र बिरथरे ने किया।
मेले को संबोधित करते हुए लोक निर्माण राज्य मंत्री ने कहा कि मेरे ग्रामीण भाईयो और बहनों नरेन्द्र मोदी और शिवराज मामा की सरकार है जो हर प्रकार से आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहती है और आयुषमान योजना, संबल योजना से लेकर स्वास्थ्य मेलों के आयोजन कर रही है। कोई व्यक्ति उपचार से बंचित न रहे इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार सजग है। उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने अपने कोष के खजाने खोल दिए है जो भी संभव होता है बीमार व्यक्ति के इलाज की हर संभव कोशिश की जाती है। रूपया पैसा बीमार ठीक होने के आडे नही आना चाहिए।
पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने आम जन से स्वास्थ्य मेलों का लाभ लेने की अपील करते हुए प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के साथ कई विभागों की योजनाओं का बखान कर आम जन से लाभ लेने की अपील की। मेले में उपस्थित जन समुदाय को प्रमेन्द्र बिरथरे ने भी संबोधित किया। मेले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मेले में शिवपुरी जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश राजपूत, डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ आशीष व्यास, डॉ निरजा शर्मा, डॉ अर्पित बंसल, डॉ गरिमा सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ ब्रजेश मंगल, डॉ. गिरीश चतुर्वेदी, डॉ अभिषेक गोयल , डॉ कोक सिंह उच्चाडिया, आडियोलाजिस्ट रणजीत सिंह, सतेन्द्र शर्मा, सादिक खान, यतेन्द्र शर्मा, शत्रुधन दीक्षित आदि ने जिले से सतनवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर रोगियों का परीक्षण किया जिन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
प्रमाण पत्र कार्ड पाकर खुश दिखे लोग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में जहां कम्प्यूटरीकृत पंजीयन किया गया वहीं 156 आयुष्मान कार्ड, 150 हेल्थ आईडी, लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, टीबी चैम्पीयनस को सम्मान पत्र बंटे का वितरण भी तत्काल मौके पर ही किया गया। जिससे लोगों प्रसन्नता देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें