-तत्काल वितरित हुए 51 आयुष्मान कार्ड और 127 हेल्थआईडी
शिवपुरी 21 अपैल 2022। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरवर विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षैत्रों से तेरह सौ रोगियों का उपचार हुआ । मेले में 51 लोंगो के आयुष्मान कार्ड और 127 व्यक्तियों की हेल्थआईडी बनाई गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री दर्जा राजू वाथम, पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, राज्य सहकारी अनुसचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा रमेश खटीक सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरबर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन गरिमामई महौल में हुआ।
मेले में उपस्थित आम जन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन की सबसे अमूल्य पंजी है। शास्त्रों में भी सबसे पहला सुख निरोगी काया बताया गया है । स्वस्थ्य रहने के लिए दवाओं के साथ योग भी करें।
पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कहा भाजपा की सरकार आम जन के स्वास्थ्य के लिए वह कार्य कर रही है जो पूर्ववर्ती सरकारों ने नही किया। आज देश में 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुविधा भाजपा की केन्द्र सरकार ने दी। देश और प्रदेश सरकार के निर्देश पर ही हर विकासखण्ड में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए राज्य सहकारी अनुसचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा रमेश खटीक ने कहा कि नरबर में यूं तो स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहा है परन्तु यह स्वास्थ्य मेला मल्टी स्पेशयल्टी होने के कारण बहुत उपयोगी है। क्षैत्रवासियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।
मेले में नगर परिषद अध्यक्ष पदमा संदीप महेश्वरी, जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक, जिला महामंत्री गगन खटीक, मंडल अध्यक्ष जगपाल सिंह वैश्य, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र गुर्जर, नगर परिषद उपाध्यक्ष उषा गुर्जर, बरिष्ठ नेता संदीप महेश्वरी, समस्त पार्षद नगरीय क्षैत्र उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, डॉ रोहित भदकारिया, डॉ शीतल व्यास भी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में नान कम्यूनीकेवल डिसीज हायपर टेंशन टाईबिटीज के रोगियों की संख्या 153 रही। इसी प्रकार स्त्री रोग से पीडित 112 महिलाओं ने चिकित्सक को परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। नाक कान गले रोग से पीडित 105 रोगी रहे । मानसिंक रोगी 29, कुष्ठ रोग के संभावित 02 रोगी नए चिन्हित कर दवा दी गई। स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से पीडित 35 रोगियों ने उपचार प्राप्त किया । 35 बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपचारित किया गया। यौन रोग से पीडित 16 रोगियों को भी दवा मिली। नेत्र रोग से पीडित 137 रोगियों को उपचार हुआ । 86 रोगियों की मलेरिया की जांच कर उपचार किया गया। त्वाचा रोग से पीडित 68 रोंगियो का उपचार हुआ। दंत रोग के 32, अस्था से पीडित 12 रोगियों ने विभिन्न प्रकार की जांच कराकर निशुल्क दवाएं मिली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद पद्धति से 55 रोगियों ने परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले में 10 एक्सरे किए गए और 96 लोगों का ब्लड टेस्ट कर तत्काल रिपोर्ट प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में 200 महिला पुरूषों को परामर्शदाताओं ने स्वास्थ्य परामर्श देने का कार्य किया। जिसमें परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह 105 महिलाओं पुरूषों की दिया गया तथा एडस से बचाव की सलाह 68 लोगों को प्रदाय की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें