Responsive Ad Slot

Latest

latest

खनियाधांना मेले में 1400 रोगियों का हुआ उपचार

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
तत्काल वितरित हुए 85 आयुष्मान कार्ड और 96 हेल्थआईडी
शिवपुरी 19़ अपैल 2022। जिले के दूरस्थ विकासखण्ड खनियाधांना में  स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मल्टी स्पेशयल्टी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।  मेले में दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों से एक हजार चार सौ रोगियों का उपचार हुआ । मेले में श्रबण बाधित रोगियों को श्रबण यंत्र, कुष्ठ रोगियों को फुट वियर तथा टीबी रोग को हराकर स्वस्थ्य हो चुके चैम्पीयनस का सम्मान किया गया तथा 85 लोगों को आयुष्मान कार्ड और 96 लोगों की हेल्थआईडी बनाई गई।  स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षैत्रीय विधायक केपी सिंह कक्काजू एवं जनपद अध्यक्ष व जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियाधांना में स्वास्थ्य मेले का आयोजन गरिमामई महौल में हुआ। 
 मेले में उपस्थित आम जन को संबोधित करते हुए विधायक केपी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मल्टी स्पेशयल्टी स्वास्थ्य मेले का आयोजन सरकार को समय समय पर करते रहना चाहिए। इससे सुदूर ग्रामीण क्षैत्र के व्यक्ति को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है। लोक कल्याणकारी सरकार का यह पहला कर्तव्य निशुल्क गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना है। मेले को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव ने कहा कि हम सरकार के कृतज्ञ है कि सरकार ऐसे आयोजन कर रही है। इतना ही नही इन आयोजनों को निरंतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का सर्वाधिक नान कम्यूनीकेवल डिसीज हायपर टेंशन, टाईबिटीज के रोगियों ने लाभ उठाया, उनकी संख्या 182 रही। इसी प्रकार स्त्री रोग एवं ओबरी की जटिलताओं वाली 135 महिलाओं ने चिकित्सक को परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। नेत्र रोग के 99 रोगी रहे। अस्थमा के 02,  नाक कान गले रोग से पीडित 18 रोगी, समान्य बीमारी से ग्रसित 71, मानसिंक रोगी 8, कुष्ठ रोग के संभावित 40 रोगी,  मलेरिया रोगियों की 08 स्लाईड बनाकर निशुल्क दवा प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से पीडित 65 रोगियों ने उपचार प्राप्त किया । 62 बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपचारित किया गया।
 इसके अलावा आयुर्वेद पद्धति से उपचार प्राप्त करने हेतु 136 रोगियों ने परीक्षण कराकर दवाएं प्राप्त की ताथा 112 रोगियों ने विभिन्न रोगों से ग्रसित होने पर होम्योपैथी की दवाएं परीक्षण कराकर प्राप्त की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से मुक्त हो चुके व्यक्तियों को चैम्पीयनस के रूप में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र भेंट किए गए।
स्वास्थ्य मेले में निशुल्क मिली, सुनने की मशीन व फुटवियर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान उपचार कराने के लिए आए कम सुनने वाले वृद्ध व बच्चों को श्रबण यंत्रों का वितरण किया गया। जिनमें  उमरी जनकपुर के रंजीत वंशकार उम्र 14 बर्ष, कृष्णा मुकेश वंशकार उम्र 13 बर्ष, सविता जाटव पुत्री मुन्ना जाटव उम्र 13 बर्ष सहित दो वृद्धों को भी श्रबण यंत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार श्रीमती राजावेटी यादव ग्राम देवरी को प्रदान की गई।
डिजीटल हेल्थ आईडी तथा आयुष्मान कार्ड मिले तत्काल
खनियाधांना में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शासन की मंशा के अनुरूप डिजीटल हेल्थ आईडी 96 लोगों की बनाई गई जिससे वह भारत के किसी भी हिस्से में अपने स्वास्थ्य संबंधी को देख सकेंगे । इसके लिए उन्हें दस्तावेज अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नही होगी। इसी प्रकार 85 व्यक्तियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए। जिससे लोग किसी भी गंभीर बीमारी की स्थिति में एक परिवार को एक बर्ष में 5 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार प्रदाय किया जा सके।
पैथेलॉजी जांच रिपोर्ट और दवाएं निशुल्क प्राप्त हुई 
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 105 रोगियों को पैथलाजी जांच की आवश्यकता होने पर रक्त आदि की तत्काल जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाकर त्वरित रिपोर्ट भी प्रदान की गई जिससे चिकित्सक रोगियों को आवश्यकता अनुरूप दवाएं लिख सकें जो रोगियों को स्वास्थ्य मेले से ही निशुल्क प्रदाय की जा सकी। 
परामर्शदाताओं ने दिया स्वास्थ्य परामर्श
खनियाधांना में आयोजित स्वास्थ्य मेले में परामर्शदाताओं ने महिला एवं पुरूषों को स्वास्थ्य परामर्श देने का कार्य किया। जिसमें परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह 33 महिलाओं पुरूषों की दिया गया तथा एडस से बचाव की सलाह 104 लोगों को प्रदाय की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129