दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे। हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी।
कार्डलेस सुविधा जल्द
RBI के मुताबिक, कार्ड लेस ATM से ट्रांजैक्शन की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है। ग्राहकों को जल्द ही UPI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रही है। RBI कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATMs से पैसे निकासी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें