शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में समर कैंप द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शिवपुरी पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने एवं उनका प्रदर्शन करने में हमेशा ही आगे रहा है इसी परंपरा को आगे ले जाते हुए शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में समर कैंप का आयोजन 2 मई से 10 मई 2022 तक किया जा रहा है। हम जानते हैं कि गर्मियों की छुट्टियां हर एक बच्चे के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं जहां हर बच्चा कुछ ना कुछ सीखना चाहता है जिससे उनके अंदर का शारीरिक मानसिक बौद्धिक एवं नैतिक विकास हो सके लेकिन कभी-कभी माता-पिता समझ नहीं पाते कि पैसा पढ़ाई में खर्च करें या इन विधाओं में इसी को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यार्थियों को चाहे वे इस विद्यालय के हो या अन्य विद्यालयों केविधार्थियों जिनकी उम्र 6 साल से 13 साल तक हो सभी को इस कैंप का लाभ निशुल्क दिया जाएगा। इस कैंप का समय सुबह 7:30 से 10:30 तक है।
इस कैंप में आयोजित विभिन्न विधाएं इस प्रकार हैं। बैडमिंटन, बॉलीबॉल, हैंडबॉल, कर्राटें, योगा, फुटबॉल, स्विमिंग, स्केटिंग, मेंहदी, डांस, जुंबा, art and craft, पेंटिंग, चेस, सिंगिंग आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें