शिवपुरी। करैरा पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा खिलाते दो आरोपयों को 9 हजार नगद व तीन मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल द्वारा जिले मे अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशन में SDOP करैरा जीडी शर्मा के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी करैरा निरी सतीश चौहान द्वारा एक टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.04.2022 को मुखविर की सूचना पर से डेनेडा रोड पुराने अस्पताल के पास आई.पी.एल का सट्टा चला रहे आरोपी 01. बृजेश उर्फ लारा साहू पुत्र बालकिशन उम्र 32 बर्ष नि. काजी मोहल्ला करैरा , 02 फरीद खांन पुत्र जफर खांन उम्र 30 बर्ष नि. पुरानी तहसील के पास करैरा को आई.पी.एल का सट्टा लेते हुए मिले जिन पर कार्यवाही की गयी । आरोपियों के कब्जे से तीन मोवाईल कीमती 60000 रूपये एवं नगद 9000 रूपये जप्त हुए मोबाईलों मे लगभग 12-13 लाख रूपये का आई.पी.एल सट्टे का ट्रांजेक्शन पाया गया ।
आरोपियों पर कार्यवाही करने में थाना प्रभारी करैरा निरी.सतीश सिंह चौहान सउनि जितेन्द्र जाट , सउनि जितेन्द्र सिंह यादव, आर सोनू पांडेय, आर मनीष कोरी,आर देवेश तोमर, आर चालक शैलेन्द्र पाल एवं ए .डी. टीम के उनि रविन्द्र सिकरवार,सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र.आर चन्द्रभान, आर रामप्रसाद ,आर हरेन्द्र, आर अनूप, प्र.आर. चालक उसमान खांन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें