शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्यभारत प्रान्त का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग 23 और 24 अप्रैल को सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है,जिसमे देश भर के प्रसिद्ध साहित्यकार उपस्थित होकर गरिमा प्रदान करेंगे,इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा पर प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्ताओं की ली।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी के लिए ये गर्व व हर्ष का विषय है कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में शिवपुरी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद का प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हो रहा है,जिसमे पूरे प्रान्त के साहित्यकारो के साथ साथ अखिल भारतीय अधिकारी देश के ख्यातिनाम साहित्यकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले है,मार्गदर्शन आगामी कार्ययोजना की दृष्टि से देने वाले है।इस वर्ग में शिवपुरी के दिवंगत साहित्यकारो के चित्र उनके जीवन परिचय के साथ सभागार में लगाये जायेंगे व शिवपुरी के जितने भी साहित्यकार है जिनकी पुस्तक प्रकाशित हुई है उन सभी की पुस्तको का स्टॉल भी लगाया जाएगा।इसके पीछे का उद्देश्य शिवपुरी की समृद्ध साहित्यिक विरासत से पूरे देश का परिचय कराना है,हमारे शिवपुरी के साहित्यकारों को पूरा देश जाने।
इस वर्ग में 100 कार्यकर्ता पूरे प्रान्त के प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।शिवपुरी में ये पहला अवसर है जब इस तरह का प्रांतीय वर्ग आयोजित साहित्यकारों का आयोजित होने जा रहा है।
शर्मा के उद्वोधन के पश्चात वर्ग की व्यवस्था की दृष्टि से दायित्व विभाजन भी कार्यकर्ताओ के बीच किये गए।वर्ग के सुचारू संचालन के लिए जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी के नेतृत्व में एक वर्ग संचालन टोली का गठन किया गया, जिसमे जयपाल जाट, समीक्षा भार्गव, सुकून शिवपुरी, योगेंद शुक्ल,बसंत श्रीवास्तव, भूपेंद्र शर्मा,जगतपाल दांगी,मनोज भार्गव रानू,विकास शुक्ल प्रचण्ड,अरमान घावरी,आशीष खटीक,श्याम शर्मा बदरवास,दुर्गेश गौर अप्पू,अनुप्रिया तंवर,वेदांश सविता, आशीष पटेरिया,दीपक शर्मा पोहरी,यश रावत नरवर,सतीश श्रीवास्तव करेरा,घनश्याम योगी करेरा,गोविंद बाथम,संजय श्रीवास्तव कोलारस, सत्यम पांडेय खनियाधाना, अतुल गुप्ता पिछोर, गोलू ओझा, नवीन शर्मा छुट्टन,रवि कोड़े आदि को रखा गया है। वर्ग बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए प्रांतीय टोली भी पहले ही बन चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें