खनियाधाना। शिवपुरी जिले के युवा समाजसेवी पिछले वर्ष कोरोना की चपेट में आकर दुनिया से विदा लेने वाले विजय भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि पर 27 अप्रैल बुधवार को खनियाधाना में दिन भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
विजय भारद्वाज की बिटिया वैष्णवी व बेटे समरवीर भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय विजय भारद्वाज की प्रथम पुण्यतिथि पर प्रातःकाल 10 बजे वृक्षारोपण उनके निवास पर होगा, उसके पश्चात 10 बजे से ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, जिसमे निशुल्क उपचार व दवाई दी जायेगी।इस स्वास्थ्य शिविर में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया जबलपुर से मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।
रात्रि में 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा,जिसमे तेजनारायण बेचैन ग्वालियर,गजेंद्र प्रियांशु बाराबंकी उत्तरप्रदेश, अमन अक्षर इंदौर,राम भदावर इटावा,नम्रता श्रीवास्तव भोपाल ,अमन निर्भीक लखनऊ मुकेश शांडिल्य टिमरनी,आशुतोष ओज शिवपुरी, सुकून शिवपुरी, आशीष पटेरिया,प्रदीप अवस्थी,विकास शुक्ल प्रचण्ड,जयपाल जाट कविता पाठ करेंगे।कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से दिनकर सबनीस राष्ट्रीय संगठन मंत्री,सुरेंद्र शर्मा, दीपक सिंह भिंड व प्रीतम लोधी रहेंगे।वैष्णवी व समरवीर ने सभी से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें