ऐसा ही बैनर कल गुना बाईपास पर लगाया जाएगा जेसीआई डायनेमिक द्वारा ऋषि कुल ग्लोबल स्कूल में वाटर प्यूरीफायर का भी अनावरण कराया गया एवं ऋषि कुल स्कूल के प्रांगण में एक उपवन बनाने के लिए वृक्षारोपण करके उसकी सदैव देखभाल करने का प्रण लिया गया कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुषमा पांडेडायनामिक अध्यक्ष किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल कोषाध्यक्ष वर्षा जैन उपाध्यक्ष साधना शर्मा पिंकी गोस्वामी ज्योति त्रिवेदी मीना दुबे मीडिया प्रभारी मोनिका सचदेवा साक्षी बंसल शैलजा शर्मा मोनिका तोमर सोनलता गॉड निशा शर्मा रेखा कुलश्रेष्ठ कविता अरोरा सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें