
धमाका बड़ी खबर: सीएम के सम्मान में उठे 2 मंत्री, प्रोटोकॉल था या कुछ और..डॉक्टर नरोत्तम ने जब मंत्री भदौरिया को बिठाया
भोपाल। जम्बूरी मैदान में अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में हुए तेंदू पतता संग्राहकों के सम्मेलन के दौरान एक घटनाक्रम ने प्रदेश की राजनीति के तापमान में व्रद्धि कर दी है। कद्दावर डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री अरविंद भदौरिया को कुर्ता पकड़कर क्या बिठाया इस बात के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल सीएम शिवराज को जैसे ही संबोधन के लिये पुकारा गया और वे माइक की तरफ बढ़े उसी दौरान दो मंत्री सीएम के सम्मान में उठ खड़े हुए। यह देख पास बैठे गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री भदौरिया को कुर्ता पकड़कर बैठा दिया। बस फिर क्या था लोग मायने तराशने लगे। किसी ने कहा क्या मंत्री को प्रोटोकॉल के हिसाब से खड़े नहीं होना था इसलिये उन्हें बिठाया गया ? तो कुछ ने कहा कि आपसी खींचतान के नतीजे में यह घटनाक्रम पेश आया। खेर जो भी हो। बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें