Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: 30 साल बाद 29 को कर्मफल और आयु प्रदाता शनि देव आ रहे है अपनी मूल राशि कुम्भ में, समय का होगा बदलाव, कुछ अच्छे और कुछ बुरे परिणाम आएंगे सामने

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पंडित विकासदीप शर्मा
(श्री मंशापूर्ण  ज्योतिष शिवपुरी) 9425137382, 9993462153
शिवपुरी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का व्यक्ति के जीवन और भविष्य पर शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं. 29 अप्रैल 2022 को शनिदेव कुंभ राशि में गोचर करेंगें. शनि देव का अपनी राशि कुम्भ राशि में गोचर होने की घटना 30 साल बाद हो रही है. हालांकि शनि की चाल ढाई साल में परिवर्तित होती है. इसलिए इसे ढैय्या भी कहते हैं. शनि के कुंभ राशि में गोचर से इन तीन राशि के जातकों का समय बदल जाएगा और धन वैभव और सुख- समृद्धि में अपार वृद्धि होगी. यह 29 अप्रैल को होने वाला है. कुछ राशियों के लिए शनि का ये गोचर शुभ फलदायी साबित होने वाला है. शनि की विशेष कृपा से ये जातक खूब धन-दौलत, तरक्की, सुख-समृद्धि हासिल करने में सफल रहेंगे.
मेष राशि
 शनि देव का गौचर होगा आय और लाभ वाली जगह} विराजमान होंगें जिससे मेष राशि वाले जातकों को मन वांछित फल मिलेगा.  शनिदेव की कृपा से उन्हें धन-सम्पत्ति और बिजनेस में असीम लाभ मिलेगा. करियर बनाने के लिए यह समय मेष राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ है.
वृषभ राशि
 वृषभ राशि के जातकों पर भी शनि की कृपा बरसेगी. इस राशि के बेरोजगारों को मनचाही नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है. नौकरी शुदा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापार के लिए यह समय वृषभ राशि के जातकों के लिए अति उत्तम है. ये जातक भगवान शनि देव का नाम लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
 मिथुन राशि
 मिथुन राशि वालोंका शनि भाग्य स्थान में आ रहा है  इसलिए आपको  कहा जा रहा है कि आप जीवन के पहलू में गंभीर हो जाएंगे, और आपकी सोच दूसरों से अलग होगी। इन नई चीजों में शामिल होना आपके लिए एक अवसर पैदा करेगा। हालांकि कुछ नकारात्मक दृष्टिकोण भी होंगे। कभी-कभी मूल निवासियों को यह जानने में अत्यधिक निराशा का सामना करना पड़ेगा कि दुनिया कैसी है, हालांकि यह सब सीखने का एक हिस्सा होगा और समय आने पर आप निश्चित रूप से सफलता और प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे।
कर्क राशि
कर्क- कर्क राशि वालों का शनि सप्तम भाव मे गौचर हो रहा है । सप्तम यानी दांपत्य जीवन व साझेदारी भाव में शनिदेव उदित हुए हैं। वैवाहिक क्लेशों से दूर रहे, शनिदेव का उदय होना आपके लिए लाभकारी रहेगा। नवीन योजना बन सकती है ।
सिंह राशि
 सिंह राशि वालों के लिए शनि का यह गोचर आर्थिक समृद्धि लेकर आने वाला है. खासतौर से वो जातक जो अभी तक विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रहे थे, उन्हें अब अपनी समस्या से छुटकारा मिलेगा. इससे सबसे अधिक आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी और आप अपना धन संचय करने में सफल रहेंगे. इस गोचरकाल में आप जो भी करेंगे उसमें आपको सफलता और लाभ दोनों प्राप्त होंगे. आपको बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब के अच्छे ऑफर मिलेंगे. कई जातकों के लिए विदेश यात्रा का भी संयोग बन रहा है. 
कन्या राशि
 इस राशि वालों के लिए भी शनि का यह गोचर सौभाग्यशाली समय लेकर आने वाला है. इस दौरान आप आर्थिक रुप से मजबूत तो होंगे ही, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखी जाएगी. आपको अपने जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों से अपार धन लाभ होगा. संभव है कि इस दौरान कोई नई नौकरी या व्यापारिक क्षेत्र में भी आप कोई बड़ी डील करने में सक्षम हो. इस समय शनि देव की कृपा से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. किसी भी संपत्ति में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये समय अनुकूल रहेगा. 
 तुला राशि
 शनिदेव आपकी राशि के चतुर्थ (सुख, वाहन, माता) भाव में उदित हुए हैं। इसलिए आपकी कुंडली में केंद्र त्रिकोण राज योग बन रहा है। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुदार होने की संभावना है। कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा।
धनु राशि
 शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से धनु राशि के जातकों पर चल रही शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही इन्हें धन लाभ के अच्छे संकेत हैं. इस राशि के बीमार जातकों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी और जीवन सुख समृद्धि और धन वैभव से भर जाएगा. धनु राशि के लोगों की शनि किस्मत खोलने वाले हैं। शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ आपकी कोई लंबी बीमारी भी आपका पीछा छोड़ सकती है। आपने काफी दुख सह लिया अब आपके खुशी भरे दिन आए हैं। मगर शनि फिर से जब वक्री होंगे मकर राशि में तब 12 जुलाई से 17 जनवरी 2023 तक फिर से साढ़ेसाती लग जायेगी । शनि की चाल का प्रभाव बदलता रहता है ।
मकर राशि
 आपकी गोचर कुंडली में शनि का राशि परिवर्तन दूसरी ढैया शुरू होने से राहत के संकेत है ।शश और त्रिकोण राज योग बन रहा है। साथ व्यापार दाता बुध भाग्येश के साथ बैठा है। इसलिए आपको राजसत्ता की प्राप्ति हो सकती है। आप प्रतिस्पर्धा में जीत सकते हैं या फिर आपको अगर राजनीति में है तो मंत्री या अन्य पद मिल सकता है। नॉकरी में विशेष लाभ संभावना योग है ।
कुंभ राशि 
 शनि के बदलाव का सबसे अधिक असर  कुंभ राशि वालों को मिलेगा। शनि उदित होकर कुंभ राशि वालों को धन लाभ दिलाएंगे। इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी। कुटुंब से पीड़ा कष्ट मिलेगा, वैवाहिक सुख में कमी आ सकती है । अगर आप अच्छा कर्म करेंगे, तो शनि अच्छा फल देंगे। शनि हमेशा बुरा ही नहीं करते, शनि रंक को राजा भी बना सकते हैं
मीन राशि
 शनि के कुंभ राशि में गोचर से मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी और धनु राशि साढ़े साती से मुक्त हो जाएगी, मीन राशि वालो को यात्रा में विशेष ध्यान रखना जरूरी है । धन का कोई बड़ा खर्च होगा । कोर्ट कचहरी से साबधान रहे । झगड़े विवादों से बचे । अभी 6 माह अधिक संकटकारी है ।
विशेष जानकारी
उपरोक्त लेख गौचर ग्रहों के एक आंकलन से लिखा गया हैं।*  सटीक आंकलन के लिए कुण्डली को देखना जरूरी होता है जिसकी दशा या महादशा शनि की चल रही हो। साढ़े साती या ढैया चल रही हो या उस ग्रह की दशा चल रही हो या जिसे शनि देख रहा है या शनि के साथ बैठा है। शनि के तीन नक्षत्र होते है पुष्य, उतराभाद्रप्रद और अनुराधा है इसलिए जिसका भी जन्म इस नक्षत्र में हुआ है उस पर भी शनि का प्रभाव पड़ेगा। इसीलिये यह एक सामान्य गौचर फलित है । सम्पूर्ण जानकारी कुण्डली से सामने आती है ।
डॉ विकासदीप शर्मा
 श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी 
9993462153
9425237382

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129