दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी एक और कॉन्सेप्ट कार टाटा अविन्या पेश कर दी है। नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस कार से पहले टाटा समूह ने इसी महीने की शुरुआत में टाटा कर्व कॉन्सेप्ट कार को भी पेश किया था। इस कार की ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट रिवॉल्विंग होंगी जो 360 डिग्री घूम जाएंगी। ये इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट की चार्जिंग पर 500 किमी की रेंज देती है। टाटा मोटर्स के एमडी शैलेष चंद्र ने कहा कि ये संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है। इसका मतलब इनोवेशन होता है। साथ ही इस नाम में IN भी आता है। जो इंडिया की पहचान है। चंद्र ने कहा कि अविन्या को फ्यूचर और वेलनेस के संगम से तैयार किया गया है। कार के स्टीयरिंग व्हील पर एक टच पैनल दिया गया है और इसी से कार के पूरे फीचर्स कंट्रोल होते हैं। कार का डैशबोर्ड असल में एक पूरा साउंड बार है जो इसे एक हैपनिंग व्हीकल बनाता है। हर यात्री के हेडरेस्ट पर स्पीकर दिए गए हैं, जिससे उसे संगीत सुनते लगे कि यह खास उसके लिये है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें