गुना। बजरंगगढ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से 11 केव्ही लाइन के 25 विद्युत खंभों से तीनों तारों के चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफास करते हुए 0
4 आरोपियों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 क्विंटल बिजली का तार बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है। विगत 5-6 दिनों में बजरंगगढ थाना अंतर्गत ग्राम छीपोन, सिरसी कला एवं जैताडोंगर से 11 केव्ही लाइन के कुल 25 विद्युत खंभों से तीनों तार चोरी होने की तीन अलग-अलग घटनाएं घटित हुई थी, जिनमें फरियादी मुकेश कुमार गुप्ता कनिष्ठ यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.कं.लि. बजरंगगढ द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2022 को बजरंगगढ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर से थाना बजरंगगढ में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 104/22 धारा 379 भादवि, 136 म.प्र. विद्युत अधिनियम तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
25 अप्रेल को ही मुखबिर से मिली सूचना पर प्रकरण में एक संदेही रोहित पुत्र सीताराम रजक उम्र 25 साल निवासी ग्राम भौरां थाना आरोन को हिरासत में लेकर पूंछताछ की गई तो उसने अपने दो साथियों सुनील मालवीय निवासी रमपुरा जिला विदिशा एवं जितेन्द्र पाल निवासी ग्राम भौंरा के साथ मिलकर विद्युत तार चोरी की तीनों घटनाएं कारित करना स्वीकार किया एवं चोरी किए गए तार को बूढे बालाजी में सत्येन्द्र राठौर नामक कबाडी को बेंचा जाना बताया । पुलिस द्वारा तत्काल बूढे बालाजी से कबाडी सत्येन्द्र राठौर पुत्र गोपाल राठौर उम्र 40 साल निवासी बूढे बालाजी को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से करीबन 03 क्विंटल विद्युत तार कीमती करीबन 1.25 लाख रुपये का बरामद कर प्रकरण में धारा 411 भादवि इजाफा की गई एवं गिरफ्तार शुदा दोंनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है । प्रकरण के शेष आरोपियों सुनील मालवीय एवं जितेन्द्र पाल की तलाश में पुलिस टीम द्वारा सघन दबिशें दी गई और आज दिनांक 26 अप्रेल को शेष दोनो आरोपियों 1-सुनील पुत्र बाबूलाल मालवीय उम्र 25 साल निवासी ग्राम रमपुरा जिला विदिशा एवं 2-जितेन्द्र पुत्र गुड्डा पाल उम्र 25 साल निवासी ग्राम भौंरा थाना आरोन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हें आज न्यायालय पेश किया जाकर चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है । आरोपियों से पूछताछ पर और भी अन्य मामलों के खुलाशा होने की संभावना है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें