शिवपुरी, 7 अप्रैल 2022। खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया गुरुवार को शिवपुरी भ्रमण पर आई उन्होंने जिलाचिकित्सालय में 3 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय में एलएमओ आधारित 6KL क्षमता का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 400 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रदत 1000 एलपीएम क्षमता का प्लांट का लोकार्पण किया। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त 330 एलपीएम क्षमता का
ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया।
ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, हेमंत ओझा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन डॉ.पवन जैन, एसडीएम गणेश जायसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, पत्रकार विपिन शुक्ला, परवेज खान, सैमुअल दास, नरेंद्र शर्मा, देबू समाधिया, नरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र राठौर, लालू शर्मा, राजू शर्मा, चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज करा रहे मरीजों से की बात
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला अस्पताल का भ्रमण के दौरान मेडिकल वार्ड व एचडीयू में भर्ती सिया कुशवाह पत्नी लालाराम कुशवाह एवं सविता परिहार पत्नी राजेश परिहार और डायलिसिस यूनिट में उपचाररत मरीज हनीफ मोहम्मद का हालचाल जाना और आयुष्मान भारत योजना के बारे में चर्चा की। इन मरीजों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत बने आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज मिल रहा है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में पदस्थ समस्त स्टाफ द्वारा मंत्री सिंधिया को विश्व-स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पुष्प भेंट किये गये।
अस्पताल में व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें