ग्वालियर। माधवनगर स्थित हरिद्वार आयुर्वेद स्पॉईन (न्यूरो) सेंटर एम- 258 माधवनगर ग्वालियर में 4 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य लाभ शिविर आयोजित किया जा रहा है। डॉक्टर धर्मेंद्र रिछारिया एमडी आयुर्वेद एवम डॉक्टर स्वर्णिमा रिछारिया (पंचकर्म परामर्शक) हरिद्वार आयुर्वेद स्पाइन (न्यूरो) सेंटर इस निशुल्क शिविर में रीढ़ की हड्डी (कमर दर्द, गर्दन दर्द) आदि का उपचार किया जाएगा। शिविर में जांच रिपोर्ट के साथ आना अनिवार्य है।
इन नम्बरों पर कराइये पंजीयन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें