बेटा बोला, पिता करते थे मारपीट इसलिये की हत्या
* कॉलोनी के लोग बोले दिन में बेची थी पिता ने जमीन रात को हो गई हत्या !
* जितने मुँह उतनी बातों में उलझी मर्डर मिस्ट्री
शिवपुरी। नगर की न्यू शिव कॉलोनी में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता के पेट में 4 बार चाकू घोंप कर हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। आरंभ में बेटे ने पुलिस को गुमराह किया और बताया कि हम दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे लेकिन पिता ने चाकू उठाकर अपने पेट में घोप लिया इस बात की खबर उसे सुबह लगी। हालांकि इस मामले को लेकर टीआई सुनील खेमरिया का कहना है कि बेटे ने ही पिता रामेश्वरदयाल की हत्या की है। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने जो कहानी पुलिस को बताइ उसके अनुसार पिता उसकी मारपीट करता था इससे कुपित होकर उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया जबकि कॉलोनी के लोग अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं। जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक ने एक दिन पहले ही गांव में अपनी जमीन बेची थी और उसी जमीन की रकम को लेकर बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि हम पुलिस की कहानी पर ही भरोसा करेंगे और पुलिस कह रही है कि मारपीट से परेशान बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर एफएसएल अधिकारी डॉक्टर एचएस बरहादिया मौके पर पहुंचे थे। जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेट में चाकू के चार निशान मिले हैं जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया और बताया कि जांच के बाद ही असल वजह सामने आएगी लेकिन टीआई सुनील कह रहे हैं कि बेटे ने अपने बाप को मौत के घाट उतारा है। इस हत्याकांड को लेकर न्यू शिव कॉलोनी में आज दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। लोग तरह तरह की बातें करते हुए नजर आए। बता दें कि न्यू कॉलोनी में रहने वाले रामेश्वर दयाल शर्मा 45 और 50 साल के बीच के थे। जो अपने बेटे के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। रामेश्वर की पत्नी कहीं गई हुई थी। सुबह रामेश्वर की लाश मिली। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें