Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: 'आईटीआई में' 'मंत्री श्रीमंत' के 'निर्देश पर लगा अप्रेंटिसशिप मेला', '418 युवाओं ने कराया पंजीयन', '6 संस्थानों में 235 युवाओं का चयन', युवा बोले, 'शुक्रिया'

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश की कद्दावर, संवेदनशील, विकास के लिये कृतसंकल्पित केबिनेट मंत्री यशोधराराजे सिंधिया प्रदेश के नोजवानों को रोजगार प्रदान करने कटिबद्ध हैं। जिले में उन्हीं के विभाग 
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवम रोजगार विभाग मध्यप्रदेश की तरफ से शासन के निर्देशानुसार एवं कौशल विकास संचालनालय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में एक दिवसीय  अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। 
418 युवाओं ने कराया पंजीयन
इसमें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से लगभग 418 आवेदकों ने पंजीयन किया जिसमें 6 प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए साक्षात्कार द्वारा कुल 235 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया।
किस कम्पनी में कितने युवा चयनित एक नजर
 आमंत्रित कंपनी एलएनटी एनसीआर में कुल 57, जमुना ऑटो ग्वालियर में कुल 3, पटेल मोटर्स शिवपुरी में कुल 06, यशस्वी ग्वालियर में कुल 5 और एडुवांटेज शिवपुरी में कुल 89, यश एंटरप्राइजेज इंदौर में कुल 75 प्रशिक्षणार्थियों का प्राथमिक चयन किया| प्राचार्य श्री एनके मंदसौरवाले ने सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
युवाओं ने कहा मंत्री जी शुक्रिया
आज के समय में जबकि रोजगार पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में युवाओं के लिये फिक्रमंद श्रीमंत सिंधिया ने जब शिवपुरी की आईटीआई में मेला आयोजित करवाया तो उसमें शामिल होकर चयनित युवाओ ने मंत्री को शुक्रिया कहा। धमाका से बात करते हुए युवा बोले प्रदेश सरकार की तरफ से हमारी विधायक और मंत्री सिंधिया ने यह पहल करके युवाओं को अवसर प्रदान किया इसके लिये हम उनके आभारी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129