*2 रथ, इस यात्रा में होंगे शामिल जिनको लोग रस्सियों से खीचेंगे
*प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के साथ समस्त पुजारी, भक्त और दतिया के लोग होंगे आयोजन में शामिल
*आयोजन की शुरुआत होगी 3 मई को परशुराम जयंती से
*4 मई को भगवती पीताम्बरा माता जयंती, 5 मई को आद्य शंकराचार्य जयंती
* नगर के सभी होटल, लॉज दूरदराज से आने वाले आमजन के लिये मुफ्त उपलब्ध होंगे
दतिया। दुनिया भर में ख्यातिनाम दतिया की माँ पीताम्बरा की जयंती जोरशोर से मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीन दिवसीय माँ जयंती समारोह दतिया दिवस (प्राकट्य उत्सव) एवम दिव्य रथ यात्रा का 3 दिवसीय आयोजन 3 मई से शुरू होगा।
माँ पीताम्बरा चांदी के इस दिव्य रथ में सवार होकर 4 मई को दिव्य रथ यात्रा में शामिल होंगी। मातारानी के लिये चांदी से राजस्थान के कारीगरों ने विशेष 2 रथ तैयार किये हैं। जिनमें 4 मई को भगवती पीताम्बरा माता सवार होकर दोपहर 2 बजे से नगर में निकलेंगी। इन रथों को नगरवासी रस्सियों से खीचेंगे। आयोजन में देश सहित दीगर जगह से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। नगर की सभी होटल और लॉज बाहर से आने वालों के लिये फ्री उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के साथ साथ समस्त पुजारी, भक्त और दतिया के लोग आयोजन में शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में जयशंकर शास्त्री मुंबई एवम दामोदर दीक्षित मेरठ शामिल होंगे।
3 को परशुराम जयंती से होगा आगाज
दतिया नगर को बेहतरीन ढंग से सजाया जा रहा है। माँ पीताम्बरा जयंती की शुरूआत 3 मई से होगी। इस दिन परशुराम जयंती है। सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन, शाम 6:30 बजे संस्कृत गोष्ठी, 7:30 बजे प्रवचन।
4 को माँ पीताम्बरा जयंती
4 मई को भगवती माता पीताम्बरा की जयंती है। सुबह 9 बजे अभिषेक पूजन, शाम 6:30 बजे संस्कृत गोष्ठी, 7:30 बजे प्रवचन एवम संगीत कार्यक्रम होगा। जिसमें कलाकार सुधाकर देवले इंदौर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे।
5 मई को आद्य शंकराचार्य जयंती
5 मई को इस दिन शाम 6 बजे पूजन, शाम 6:30 बजे संस्कृत गोष्ठी, 7:30 बजे प्रवचन।
शिवपुरी से बड़ी संख्या में आएंगे भक्त
माई के अखंड भक्त देवेंद्र भैया, मनोज चौधरी ने बताया कि शिवपुरी से बड़ी संख्या में माई के भक्त दतिया पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें