शिवपुरी। नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध प्राचीन श्री राज राजेश्वरी मंदिर पर अंतिम दिनों में पारंपरिक भव्य मेला भरता है। इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 9 अप्रेल को इस बार जानकी सेना संगठन द्वारा 5 क्विंटल आटे की पूड़ी और सब्जी का भंडारा बनाकर वितरण करने का निर्णय लिया गया है। भंडारा वितरण सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा जो मातारानी की इच्छा तक चलेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी दिन यानी 9 अप्रेल को ही जानकी सेना संगठन की संरक्षक सदस्य श्रीमती रक्षा रावत के द्वारा सांयकाल 5 बजे से सुंदरकांड का आयोजन भी रखा गया है। संगठन द्वारा राष्ट्रीय महाभियान सुंदरकांड के तहत इस बार 415 वां सुंदरकांड होना है ।संगठन के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी माता बहनों से बंधुओं से भंडारे एवम सुंदरकांड में शामिल होकर प्रसादग्रहण करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें