टूटा 72 साल का रिकॉर्ड
राष्ट्रीय राजधानी में 72 वर्षों में दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया है। मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां 3 को भारी बारिश का अलर्ट
जहां देश के एक हिस्से में पारे में उछाल देखने को रहा है, वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और पूर्वोत्तर के कई अन्य हिस्सों में 3 मई तक भारी बारिश की संभावना है। जबकि दो मई से राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
सामान्य से अधिक बारिश की बात भी कही
डॉ महामात्र ने कहा, "उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीप को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।"

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें