श्योपुर। श्योपुर पुलिस को सायबर क्राइम को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है। 2 लाख 60 हजार कीमत के मोबाइल जप्त किये गए हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से यह मोबाइल जप्त किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने सायबर क्राइम की टीम को इस सफलता के लिये 5 हजार रुपये का नगद इनाम दिया है। बता दें कि एसपी आलोक कुमार सिंह भले ही शांत प्रतीत नजर आते हैं लेकिन अपराधियों के लिये वे किसी काल से कम नहीं हैं। शिवपुरी में एएसपी रहते भी उन्होंने अनेक बड़े अपराधों का खुलासा कर पुलिस को वाह वाही दिलवाई थी। अब श्योपुर में उनकी पारी परवान चढ़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें