Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 'सतनवाड़ा नरवर तिराहे की राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी 66 लाख की 6000 वर्ग फिट भूमि से एसडीएम जायसवाल ने हटाया अतिक्रमण'

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नरवर तिराहे सतनवाड़ा व्रत अंतर्गत ग्राम सतनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे के दोनों तरफ के शासकीय बेशकीमती भूमि से अतिक्रमण आज दिनांक 26/04/2022 को हटा दिया गया। जिसमें नरवर तिराहे पर बने बस यात्री प्रतीक्षालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग
से लगी हुई लगभग 6000 वर्ग फिट भूमि जिसकी कीमत वर्तमान बाजार मूल्य अनुसार 66 लाख रुपए पर अतिक्रमण था। एसडीएम गणेश जायसवाल ने बताया कि भूमि पर काबिज अतिक्रमण कर्ता संजय पुत्र कसया धाकड़, सुरेश जैन, मनोज पुत्र छोटा राठौर, कालू पुत्र छोटा राठौर ,कल्याण पुत्र राम जी लाल कुशवाहा, हरिशंकर पुत्र रमेश जोगी ,घनश्याम पुत्र जीवन लाल कुशवाहा ,हुकम पुत्र रामदयाल राठौर, रामदयाल बागले ,लतीफ पुत्र शहजाद खान द्वारा दुकाने अन्य आधा पक्का निर्माण फल के ठेले नाश्ता की दुकान  बनाकर किया गया था जिसे अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवपुरी गणेश जयसवाल , नायब तहसीलदार सतनवाड़ा ,थाना प्रभारी सतनवाड़ा ,सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी, पंचायत सचिव सतनवाड़ा,  हल्का पटवारी सतनवाड़ा ,द्वारा अतिक्रमण  अमले का प्रयोग कर मुक्त कराया गया उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण  हटाए जाने  से नरवर तिराहे पर वाहन दुर्घटना मैं कमी आएगी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगीl

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129