शिवपुरी। द ग्रेट श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के विश्वसनीय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा कल 6 फीट गहरे गढ्ढे में गिरकर बेहोश हो गए। उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया है। बता दें कि शर्मा रोजाना की तरह बीती शाम को भदैया कुंड के पास इवनिंग वॉक पर थे। उसी समय फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर जी फायर ब्रिगेड को लेकर भदैया कुंड के पास आग लगी हुई आग बुझाने प्रयासरत थे उनके इस प्रयास को देखकर शर्मा भी उनका सहयोग करने लगे। तभी अंधेरा होने के कारण शर्मा 6 फीट गहरे गड्ढे को देख नहीं पाए और उसमें गिर पड़े। बेहोशी की हालत में फ़िज़िकल थाना प्रभारी राठौर एवं सतीश शर्मा ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा के लिए अवध नर्सिंग होम भर्ती करवाया। वहां पर X-ray करवाने पर मालूम चला कि पैर में फैक्चर हो गया है। प्लास्टर चढ़वाकर शर्मा घर पर हैं। बांके बिहारी से प्रार्थना है कि उन्हें जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें