शांति समिति के सदस्यों ने नपा की कमियां गिनाई तो एसडीएम जायसवाल ने नपाधिकारियो पर तरेरी आंखे, जमकर सुनाई खरी खोटी
नपा की कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है। नगर के लोग परेशान हैं। जनता तो फिर भी ठीक जनप्रतिनिधियों तक कि सुनवाई नहीं होती नतीजे में लोग कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक फोन घुमाते हैं। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित शांति समिति की बैठक में तब सनाका खिंच गया जब समिति के सदस्यों ने एक नहीं बल्कि कई बार सफाई, टेंकर से पानी उपलब्ध न होने, कचरा वाहन न आने, सड़कों पर पानी से कीचड़ के बारे में लगातार नपा के अधिकारियों को राडार पर लिया। पार्षद महमूद अली शाह, बासित अली, इस्माइल खान ने जब लगातार असुनवाई के आरोप जड़े तो बैठक की शांत फिजा में एसडीएम जायसवाल के तेज स्वर गूंजने लगे। उन्होंने नपा के अकबर एहमद कुरेशी की मुँह पर की गई शिकायत के बाद उन्हें दो टूक लहजे में समझाया कि जनता के काम आप लोग क्यों नहीं करते ? एसडीएम ने सीएमओ अवस्थी की मौजूदगी में कहा कि नपा के अधिकारी जनता के फोन रिसिब नहीं करते। जबकि कलेक्टर से लेकर हम लोग आधी रात को भी फोन अटेंड करते हैं। (बता दें कि सीएमओ पर जनता फोन न उठाने के आरोप लगाती है। )
नपा, लोनीवि, पीएचई का तालमेल ही नहीं
एसडीएम खासे गुस्से में आ गए और कहा कि जनता के काम के लिये हमारे जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर सभी चिंतित हैं लेकिन कभी लोनीवि तो कभी पीएचई तो कभी नपा को लेकर खरी खोटी वरिष्ठ अधिकारियों को सुननी पड़ती है। तालमेल के अभाव में शिवपुरी जैसा अच्छा शहर निखर नहीं पा रहा। कोई काम की जिम्मेदारी नहीं लेते, उन्होंने आगामी बैठक में यह बात रखने की चेतावनी तक दे डाली।
निगम बनाने की तैयारी पर क्या उपलब्धि लिखूं
एसडीएम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम बनाने की कवायद की जा रही है । जिम्मेदारी मुझे सौंपी है लेकिन क्या उपलब्धि लिखूं ? आखिर क्यों नपा के अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करते।
कॉल डिटेल निकलवाये तो पता लगे कोंन नहीं उठाता फोन
एसडीएम जायसवाल ने कहा कि नगर की आवाम फोन न उठने की शिकायत करती है। अगर एसपी ऑफिस से कॉल डिटेल निकलवाई जाए तो सच सामने आ जायेगा।
यह भी थे मौजूद

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें