Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 'शांति समिति के सदस्यों ने नपा की कमियां गिनाई तो एसडीएम जायसवाल ने नपाधिकारियो पर तरेरी आंखे, जमकर सुनाई खरी खोटी'

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आगामी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में 30 अप्रैल शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। ईद, भगवान परशुराम जन्मोत्सव, अक्षय तृतीया जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को लेकर बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अक्षय सिंह की गैर मौजूदगी में एसपी राजेश सिंह चन्देल ने की। जबकि एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम गणेश जायसवाल, एसडीओपी अजय भार्गव, सीएमओ शैलेश अवस्थी, नपा एचओ महावीर जैन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल, मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, शहरकाजी  बलीउद्दीन सिद्धकी, हरजीत सिंह हीरा, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, संजीव बाँझल, फरमान अली, बासित अली, खलील खान, नरेश झा, विनोद पुरी आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान ईद के मौके पर बिलाल मस्जिद, ईदगाह, मस्जिदों में पेयजल, सफाई, बिजली के इंतजाम किये जाने को लेकर चर्चा हुई। नपा सीएमओ ने इन्हें नोट किया और आश्वस्त किया कि कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
एसपी चन्देल ने सुरक्षा को लेकर ईद, परशुराम जन्मोत्सव और अक्षय तृतीया को लेकर बात की। बाल विवाह न हों इसके लिये सभी से चौकस रहने की अपील की। सभी को  त्योहारों को लेकर अधिकारियों ने बधाई दी।  इसके पूर्व बैठक में तब तापमान 47 डिग्री को पार कर गया जब नगर की जनता की तरफ से सदस्यों ने नपा की असुनवाई के आरोप जड़ डाले। इस पर एसडीएम गणेश जायसवाल ने नपा को आड़े हाथ ले डाला। 
शांति समिति के सदस्यों ने  नपा की कमियां गिनाई तो एसडीएम जायसवाल ने नपाधिकारियो पर तरेरी आंखे, जमकर सुनाई खरी खोटी
नपा की कार्यप्रणाली किसी से छुपी नहीं है। नगर के लोग परेशान हैं। जनता तो फिर भी ठीक जनप्रतिनिधियों तक कि सुनवाई नहीं होती नतीजे में लोग कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक फोन घुमाते हैं। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित शांति समिति की बैठक में तब  सनाका खिंच गया जब समिति के सदस्यों ने एक नहीं बल्कि कई बार सफाई, टेंकर से पानी उपलब्ध न होने, कचरा वाहन न आने, सड़कों पर पानी से कीचड़ के बारे में लगातार नपा के अधिकारियों को राडार पर लिया।  पार्षद महमूद अली शाह, बासित अली, इस्माइल खान ने जब लगातार असुनवाई के आरोप जड़े तो बैठक की शांत फिजा में एसडीएम जायसवाल के तेज स्वर गूंजने लगे। उन्होंने नपा के अकबर एहमद कुरेशी की मुँह पर की गई शिकायत के बाद उन्हें दो टूक लहजे में समझाया कि जनता के काम आप लोग क्यों नहीं करते ? एसडीएम ने सीएमओ  अवस्थी की मौजूदगी में कहा कि नपा के अधिकारी जनता के फोन रिसिब नहीं करते। जबकि कलेक्टर से लेकर हम लोग आधी रात को भी फोन अटेंड करते हैं। (बता दें कि सीएमओ पर जनता फोन न उठाने के आरोप लगाती है। ) 
नपा, लोनीवि, पीएचई का तालमेल ही नहीं
एसडीएम खासे गुस्से में आ गए और कहा कि जनता के काम के लिये हमारे जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर सभी चिंतित हैं लेकिन कभी लोनीवि तो कभी पीएचई  तो कभी नपा को लेकर खरी खोटी वरिष्ठ अधिकारियों को  सुननी पड़ती है। तालमेल के अभाव में शिवपुरी जैसा अच्छा शहर  निखर नहीं पा रहा।  कोई काम की जिम्मेदारी नहीं लेते, उन्होंने आगामी बैठक में यह बात रखने की चेतावनी तक दे डाली।
निगम बनाने की तैयारी पर क्या उपलब्धि लिखूं
एसडीएम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम बनाने की कवायद की जा रही है । जिम्मेदारी मुझे सौंपी है लेकिन क्या उपलब्धि लिखूं ? आखिर क्यों नपा के अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करते। 
कॉल डिटेल निकलवाये तो पता लगे कोंन नहीं उठाता फोन
एसडीएम जायसवाल ने कहा कि नगर की आवाम फोन न उठने की शिकायत करती है। अगर एसपी ऑफिस से कॉल डिटेल निकलवाई जाए तो सच सामने आ जायेगा। 
यह भी थे मौजूद
बैठक में  वरिष्ठ पार्षद सफदर वेग मिर्जा, असरफ खान, असिर वेग, प्रवम्बा जैन, मनीष श्रीवास्तव, फारुख खा, तहसीलदार नरेश गुप्ता, साबिर बाबूजी, इस्माइल खान, महमूद अली शाह, टीआई सुनील खेमरिया, विकास यादव, ट्रेफिक प्रभारी रणवीर यादव, एडीएम रीडर दीपक शर्मा व दीपक, अब्दुल अकबर कुरैशी आदि मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129