शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय कोठी नं.1 पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, जिला उपाध्यक्ष आशीष बिंदल, जिला मंत्री अमन मिश्रा, राहुल पडरिया, वेदांश सविता, रूपेश जैन, मंजीत यादव, राजा कुशवाह, राहुल शिवहरे, जय खंडेलवाल, नूतन शाक्य आदि ने अपना रक्तदान किया ।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने बताया कि आज युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदो को रक्त मिल सके एवं सभी स्वस्थ रहे इस हेतु अपने रक्त का दान किया है।
भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में आज युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ अपने रक्त का दान किया है, जो सराहनीय है।
जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी भाजपा जिला मंत्री श्री मुकेश चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन,जिला महामंत्री मयंक दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आशीष बिंदल, जिला मंत्री अमन मिश्रा, राहुल पडरिया, निकेतन शर्मा, प्रतीक निगम, वेदांश सविता,संकल्प जैन,हर्षित भार्गव, रूपेश जैन, मंजीत यादव, राजा कुशवाह, राहुल शिवहरे, जय खंडेलवाल, नूतन शाक्य आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें