शिवपुरी। लक्ष्य विद्यालय शिवपुरी में पृथ्वी दिवस मनाया गया। संचालक सौरव शर्मा और प्राचार्या भारती शर्मा ने छात्रों को बताया कि पर्यावरण को कैसे बचाया जाए। छात्रो ने वर्षा जल संचयन, ग्लोबल वार्मिंग, कचरे के पुनर्चक्रण से संबंधित परियोजना पर प्रोजेकट बनाये। इस दिन दीपा मैम, संगीता मैम, साक्षी मैम, शुभांगी मैम, रीना मैम, राधिका मैम, हर्षा मित्तल मैम, शुभांगी मैम, पल्लवी मैम और अनन्या मैम मौजूद थे और छात्रों को उनकी गतिविधियों में मदद की। सौरव शर्मा और भारती शर्मा ने छात्रों को उपहार बांटे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें