शिवपुरी। प्रदेश सरकार ने कोरोना के दौरान सिंगल फेस, घरेलू 1 हजार वाट तक के बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ कर दिये हैं। नगर में महाप्रबंधक पीआर पाराशर के निर्देशन में आज एई जेएम श्रीवास्तव एवम राकेश पांडे ने उपभोक्ताओं को बिल माफी के प्रमाणपत्र वितरित कराए। नपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवम पार्षद भानु दुबे के हाथों से यह प्रमाणपत्र वितरित कराए गए। इस दौरान सिधेस्वर मन्दिर सहित अनेक उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ़ी के प्रमाणपत्र दिये गए। दुबे ने कहा कि प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एवम मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में प्रदेश के साथ नगर के उपभोक्ताओं को भी यह लाभ मिल रहा है। इस मौके पर रवि तिवारी, पत्रकार विपिन शुक्ला, चीकू अस्थाना, शिवम दुबे सहित अनेक बीजेपी नेता व बिजली कम्पनी के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें