
'रेलवे स्टेशन पर हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने की जलसेवा'
शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी के जिला संगठक डॉक्टर एसएस खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आज रेलवे स्टेशन पर हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा यात्रियों को ठंडा पानी पिलाने का कार्य विधिवत जारी रहा। शिवपुरी जिला संगठक के मार्गदर्शन में प्रत्येक गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला शिवपुरी की शाखाओं के द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर आने जाने वाली यात्री गाड़ियों की यात्रियों के लिए इस चिलचिलाती धूप में प्रत्येक बोगी में जाकर ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और स्वयंसेवकों के द्वारा अपने कार्यक्रम अधिकारियों के सहयोग से इस सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है ताकि यात्रा करने वाले अपनी प्यास बुझा सके आगे की यात्रा शांति पूर्वक संपर्क कर सकें। इस कार्यक्रम की शुरुआत 3 सप्ताह पहले की गई थी तब से यह कार्यक्रम निर्बाध गति से प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है और इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयं सेवकों एवं स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है भीषण गर्मी की तपिश को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें