
धमाका गजब: '#माधवनेेशनलपार्क के #बलारपुर सेक्टर में नजर आया' '#तेंदुआ', 'नाईट विजन कैमरे में हुआ कैद'
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क के बलारपुर सेक्टर में बीती रात तेंदुआ नजर आया। यहां तेंदुए की मौजूदगी देखी जाती रही है लेकिन सीधे तौर पर तेंदुआ बीती रात 12:21 बजे नेशनल पार्क प्रबंधन के जंगल में लगे 'नाइट विजन कैमरे में कैद हुआ' इसके पहले बलारपुर के जंगल में विराजी मां बलारी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्त दावा करते रहे हैं कि उन्हें तेंदुआ दिखाई देता है लेकिन बीती रात नेशनल पार्क के नाइट विजन कैमरे ने तेंदुए को कैद कर लिया जिसके बाद पुष्टि हो गई है कि इस इलाके में तेंदुआ मौजूद है। बता दें कि माधव नेशनल पार्क की सीमा में यूं तो कई तेंदुए मौजूद हैं लेकिन कैमरे में यह कभी-कभी कैद होते रहे हैं। कुछ महीनों पहले भी एक तेंदुआ इसी तरह से कैमरे में कैद हुआ था। इसे एक अच्छा शगुन माना जा सकता है क्योंकि आने वाले कल में माधव नेशनल पार्क को टाइगर सफारी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां तेजी से तार फेंसिंग की जा रही है। माना जा रहा है कि साल 2022 के अंत तक यहां टाइगर आ जाएंगे। टाइगर की दहाड़ सुनाई दे उससे पहले तेंदुए जहां-तहां नजर आना शुरू हो गए हैं इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों का रुझान बढ़ेगा और शिवपुरी को एक नई रफ्तार और उड़ान मिल सकेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें