केस -1
महेंद्र खटीक ने मेडिकल कॉलेज जाकर किया रक्त दान
नगर के व्यवसाई एवम समाजसेवी महेंद्र खटीक ने आज मेडिकल कॉलेज जाकर अपना जटिल ए निगेटिव रक्त दान किया। जय माई मानवसेवा समिति की तरफ से अमित सेठ ने महेंद्र का आभार व्यक्त किया।
केस- 2
अमन ने किया रक्तदान
आज फिर अर्जेंट जरूरत पर एक जरुरतमंद पैरों से लाचार महिला, पति बिमारी ग्रस्त, 2 छोटे बच्चो के अलावा कोई नही। उस महिला की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले, सामाजिक कार्यो में साथ रहने वाले अमन सोनी ने बी पॉजिटिव रक्तदान किया। भाई अमन 18 साल की उम्र से कुक्कू वैभव कबीर के साथ रक्तदान करते आ रहे हैं, अमन का यह सातवां रक्तदान है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें