ग्वालियर/शिवपुरी। आयुष्मान भारत योजना के तहत जरुरतमंद लोगों को पांच लाख रुपये प्रति परिवार के मान से सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है । इस योजना के तहत चयनित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज उपलब्ध होता है । इस योजना का लाभ पत्रकारों को दिलाने के लिए पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाए । यह माँग करते हुए मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर ,संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर ने कहा कि सरकार पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए ताकि पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिले सके ।मध्य प्रदेश पत्रकार संघ पत्रकारों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट,ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह , सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, जनसम्पर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह, संचालक आशुतोष सिंह को पत्र लिख कर आयुष्मान योजना का लाभ पत्रकारों को दिलाने की मांग करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें