Responsive Ad Slot

Latest

latest

सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के स्‍थापना दिवस पर हुआ आयोजन

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
(युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट)
करैरा। सपोर्ट वैपन ट्रंनिंग स्‍कूल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के स्‍थापना दिवस का उल्‍लासपूर्वक आयोजन 26 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्री राजीव लोचन शुक्‍ल, उप-महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी, ने संस्‍थान के समस्‍त पदाधिकारियों व परिजनों को संस्‍थान के 11वें स्‍थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर बतौर मुख्‍य अतिथि शामिल होना उनके लिए अत्‍यंत गर्व व प्रसन्‍नता का विषय है क्‍योंकि 26 अप्रैल 2012 को उनके कार्यकाल के दौरान 84 पदाधिकारियों की सीमित नफरी के साथ 18वीं वाहिनी, इलाहाबाद में संस्‍थान की स्‍थापना हुई थी और वर्ष 2015  को इलाहाबाद से शिफ्ट कर करैरा स्थित सपोर्ट वाहिनी के साथ स्‍थापित किया गया । 
संस्‍थान की स्‍थापना भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों को सपोर्ट वैपन जैसे मोर्टार, सी.जी.आर.एल, ए.जी.एस, एम.एम.जी आदि का प्रशिक्षण करने के उद्देश्‍य से हुई । यह संस्‍थान समस्‍त केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में एक मात्र ऐसा संस्‍थान है जो कि एक ही स्‍थान पर समस्‍त सपोर्ट हथियारों का प्रशिक्षण दे रहा है । वर्ष 2012 से अब तक संस्‍थान कुल 13920 पदाधिकारियों को विभिन्‍न सपोर्ट हथियारों का प्रशिक्षण प्रदान कर कीर्तीमान स्‍थापित कर चुका है। संस्‍थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को कारगर बनाने के लिए नई तकनीकों जैसे विजुअल कक्षाएं, ओपन बुक परीक्षा प्रणाली आदि को सम्मिलित किया गया है । अपने अथक प्रयासों व उत्‍कृष्‍ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा संस्‍थान ने अपनी विशिष्‍ट पहचान स्‍थापित की है ।  
संस्‍थान द्वारा अपने लक्ष्‍य ‘कृत युद्धाय निश्‍चय:’ के अनुरूप निरंतर सपोर्ट हथियारों में प्रशिक्षण प्रदान पदाधिकारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए तैयार कर रहा है । 
वर्तमान समय में श्री .ए.पी.एस निम्‍बाडिया उप-महानिरीक्षक संस्‍थान के कर्यालयाध्‍यक्ष के रूप में पदस्‍थ हैं । उनकी कार्यदक्षता व कुशल नेतृत्‍व में संस्‍थान निरंतर नए आयाम छू रहा है । प्रशिक्षण ग‍तिविधियों के अतिरिक्‍त संस्‍थान केन्‍द्रीय सरकार द्वारा आयोजित विभिन्‍न अभियानों जैसे स्‍वच्‍छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान आदि में भी अपना पूर्ण योगदान दे रहा है ।  दिनांक 02 अक्‍टूबर 2021 को संस्‍थान द्वारा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र को गोद लेते हुए वहां नियमित तौर पर स्‍वच्‍छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । कार्यक्रम के अंत में मुख्‍य अतिथि ने पुन: समस्‍त पदाधिकारियों को संस्‍थान के 11वें स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं । संस्‍थान के स्‍थापना दिवस कार्यक्रम का समापन बल के प्रचलन के अनुसार बडे खाने के साथ हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सहित संस्‍थान के समस्‍त पदाधिकारी व उनके परिवार शामिल हुए । 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129