
'अब सतनवाड़ा पर सर्विस रोड से हटे अतिक्रमण, थमेंगे फोरलेन के हादसे'
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन के सतनवाड़ा पर कल नरवर रोड तिराहे से एसडीएम गणेश जायसवाल ने अतिक्रमण हटवाएं थे। आज सर्विस लाइन से अतिक्रमण हटवाएं गए। जिस पर अतिक्रमण होने से वाहन नरवर वाले सीधे फोरलेन पर आ जाते थे और दुर्घटना होती थीं। आज अतिक्रमण हटाने से सर्विस लाइन क्लियर हो गई है जिससे साइड से वाहन चलेंगे ओर हादसे का भय जाता रहेगा। एसडीएम गणेश जायसवाल ने बताया कि उक्त कार्रवाई कलेक्टर अक्षय सिंह के मार्गदर्शन में जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक27 अप्रैल 2022 को ग्राम सतनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी सर्विस लाइन एवं अन्य शासकीय भूमि को अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी यानि मेरे मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार सतनवाड़ा, थाना प्रभारी सतनवाड़ा, हल्का पटवारी सतनवाड़ा द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण कर्ता सरवर खान द्वारा दुकान ठेला एवं अन्य पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण की गई भूमि लगभग 4500 स्क्वायर फीट की कीमत लगभग 45 लाख रुपए है जिसे मुक्त कराए जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग की सुंदरता बनी रहेगी एवं ट्रैफिक व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न नहीं होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें