शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम होटल पीएस के कमरे से एक चालक की आज लाश मिली। होटल मालिक पवन जैन के सालों पुराने बफादार वाहन चालक अशोक प्रजापति 30 पुत्र बंटी प्रजापति निवासी करैरा पीएस होटल के मालिक पवन जैन के यहां आयोजित शादी में शामिल होने जयपुर गया था। रात 2 बजे लौटकर आया और पीएस होटल के कमरे में जाकर सो गया। दोपहर तक जब 3.30 बजे तक नहीं उठा तो उसके कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो अशोक बेसुध था। मामले की सूचना स्टाफ ने होटल के मालिक और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची अशोक को मृत पाकर लाश को पीएम के लिए भिजवाया। टीआई सुनील खेमरिया के अनुसार अशोक खाने पीने का आदि था। उसकी मौत फूड पॉइजनिंग के चलते हो सकती है। हालांकि पीएम से असल वजह सामने आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें