पोहरी। द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज पोहरी के दौरे पर आए थे। इस बीच कही सुनी एक बात को लेकर राजनीति गर्मा गई है। बताया जा रहा है कि किसी नेताजी को वाहन से उतार दिया गया तो उनकी जगह दूसरे नेता जी को बिठाया गया। यह सब इतेफाक से हुआ या कोई अगली पिछली उधारी के फेर में हुआ यह ज्ञात नहीं। राजनीति की इस कलाबाजी को लेकर बीजेपी का कोई नेता मुँह खोलने को भी तैयार नहीं तो हमको भी क्या। हो सकता है यह महज इतेफाक हो और बातें हैं बातों का क्या!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें