शिवपुरी। जैक एंड जिल इंटरनेशनल स्कूल के दोनों कैम्पस में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया गया I पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक द्वारा "पर्यावरण बचाओ पृथ्वी बचाओ" का संदेश दिया जिसमें कक्षा 5 वीं से 10 वीं तक के छात्र छात्राएँ शामिल रहे । वहीं नन्हें मुन्ने बच्चों को विद्यालय के संचालक श्री जाहर सिंह जी रेन वाटर हार्वेस्टिंग की तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्या पूनम संधू द्वारा रियूज, रिड्यूज, रिसायकल तकनीक का इस्तेमाल करके पर्यावरण को बचाने के उपाय सुझाए।
मौके पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती मनीषा रावत, प्रधानाध्यापिका जूनियर विंग प्राची शुक्ला , उप प्रधानाध्यापिका श्रीमती काजल सिसोदिया के साथ-साथ भक्ति प्रभा , रचना गौतम, लोकेन्द्र सिसोदिया, उबेर आदिल, अंजू शर्मा,विवेक चंदेल, कृष्णा शर्मा,उषा मैडम व अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें