शिवपुरी। विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल के अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा नगर में स्थित द गोल्ड जिम में योगा एवं जुंबा वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों एवं अन्य सभी महिलाओं को जुंबा एवं योगा द्वारा स्वास्थ्य लाभ कैसे लिया जा सकता है एवं शरीर को किस तरह एनर्जेटिक बनाया जा सकता हैउसके बारे में देव सर एवं रवि सर द्वारा बताया गया सभी ने डांस मस्ती के साथ किया एवं योगा का भी लाभ उठाया डायनेमिक टीम का सभी से अनुरोध है की सभी स्वस्थ रहें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें