"UIT RGPV के छात्र ईशू शर्मा की हुई आकाशवाणी शिवपुरी के साथ वार्ता "
शिवपुरी। आकाशवाणी के शिवपुरी केंद्र द्वारा UIT RGPV के छात्र ईशू शर्मा को आमंत्रित किया गया जिसमे उन्होंने "सत्य अहिंसा के जनक भगवान महावीर" के विषय पर वार्ता हुई जिसका सीधा प्रसारण कल शाम 5:30-6:0 बजे के बीच आकाशवाणी के शिवपुरी केंद्र fm100.2 MHZ पर प्रकाशित किया गया जिसमे उन्होंने भगवान महावीर के बारे में सम्बोधित करते हुये कहा कि बाल्यकाल में भगवान महावीर को वर्धमान नाम से जाना जाता था उनकी शौर्य और वीरता को देखकर लोग उन्हें महावीर कहने लगे ज़ब से उनका नाम महावीर पड़ गया। भगवान महावीर ने अपनी 12 साल की कठोर तपस्या कर दिगंबर साधु की कठिन चर्या को अंगीकार किया। उनकी चारों दिशाओं में फैलने लगी जिससे उनके अनुयायिओं की संख्या में वृद्धि होने लगी। साथ ही ईशू जी ने बताया की भगवान महावीर जी ने अपने प्रवचनों में पांच व्रतो का उल्लेख किया है जैसे - सत्य, अहिंसा, अचोर्य,अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य। साथ ही उन्होंने बताया की अगर व्यक्ति जीवन में शांति चाहता है तो भगवान महावीर के द्वारा पढ़ाया गया सत्य -अहिंसा का पाठ ही मनुष्य को उसे शांति की और ले जायेगा और कभी मन में किसी के प्रति बुरा विचार भी नहीं आएगा।भगवान महावीर कहते है कि हमें सभी मनुष्यों से प्रेम करना चाहिए तथा उन्हें सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाना चाहिए। और आज यहीं करन है कि भगवान महावीर का स्मरण पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ लिया जाता है उन्होंने इस संसार को न केवल मुक्ति का सन्देश दिया बल्कि इस जीवन को मुक्ति के बंधन से मुक्त करने की सच्ची राह भी बताई। उन्होंने मनुष्यों में अहिंसा की भावना को बढ़ावा देने पर हमेशा जोर दिया। यही कारण है कि आज पूरा संसार भगवान महावीर को सत्य-अहिंसा का पूरक मानता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें