शिवपुरी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया एक दिनीं प्रवास पर शिवपुरी आई। इस दौरान अनेक कार्यक्रम में शामिल हुई। जब जिला अस्पताल में 3 ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया तो इसी बीच डायलिसिस वार्ड में भर्ती उसमहिला मरीज से मिलीं जिसके पेट से बड़ी गठान जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर बाहर निकाली है। इसी मौके पर श्रीमंत ने उक्त महिला मरीज को आयुष्मान भारत योजना यानि पीएम नरेंद्र मोदी की योजना का आयुष्मान कार्ड महिला को भेंट किया। बताया कि यह पीएम मोदी और सीएम शिवराज की सरकार देती है जिससे आपका 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा। श्रीमंत ने कहा कि #आयुष्मान_भारत_योजना गरीबों के लिए संजीवनी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्पित प्रयासों ने हर गरीब के जीवन में एक नया उजाला लाने का प्रयास किया है।
-YRS

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें