शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने काँग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ऊल जलूल हरकतों पर लगाम लगाने के लिए काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।
काँग्रेस अध्यक्षा को लिखे पत्र में सुरेंद्र शर्मा ने लिखा है की देश में काँग्रेस पार्टी की जो दुर्दशा हो रही है उस में काँग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता (हालाँकि वह बार बार अपना युवा जोश प्रदर्शित करने की कोशिश करते हैं) दिग्विजय सिंह की हरकतें एक प्रमुख कारण हैं।सुरेन्द्र शर्मा ने काँग्रेस अध्यक्षा को लिखा है कि श्रीमान बंटाधार दिग्विजय सिंह काँग्रेस का बंटाधार करने पर उतारू हैं और यह बात आपके संज्ञान में भी है ,यह समाचार पत्रों में भी छपा है कि आपने उन्हें सुधर जाने की नसीहत भी दी है पर चिकने घड़े की तरह आप की नसीहत का उन पर कोई असर नहीं पड़ा है ।
सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि यह वही दिग्विजय सिंह हैं जो कभी आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को "ओसामा जी" कहते हैं कभी आतंकी जाकिर नायक को "शांतिदूत"कहते हैं तो कभी शहीद हेमंत करकरे की शहादत पर भी सवाल उठाते हैं।
दिग्विजय सिंह अपने बयानों के कारण हर दिन कम से कम 5000 वोट काँग्रेस के कम करते हैं ।
सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि महाभारत में शकुनि कौरवों के पक्ष से युद्ध में लड़ा था ,जब कुरु वंश(कौरवों) का विनाश हो गया तब उसने कहा कि मैंने जो संकल्प लिया था वह आज पूरा हो गया है शायद दिग्विजय सिंह ने काँग्रेस के विनाश का संकल्प लिया है इसलिए वह ऐसी हरकतें करते हैं।
सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि मीडिया में चर्चा में बने रहने के लिये दिग्विजय सिंह ने एक बार पाकिस्तान के पुल को भोपाल का पुल बताकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया तो हाल ही में बिहार के एक मस्जिद के चित्र को खरगोन का बताकर उन्होंने अपनी और व काँग्रेस पार्टी की किरकिरी कराई है ।
सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा है कि दिग्विजय सिंह आये दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानीय विष्णु दत्त शर्मा जी के खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं ,शर्मा जी द्वारा उन पर मानहानि का आरोप भी लगाया गया है जो कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
सुरेन्द्र शर्मा ने पत्र में पन्ना में दिग्विजय सिंह के रिश्तेदारों की अवैध गतिविधियों की जानकारी भी देते हुये लिखा कि पन्ना में जिस प्रकार से दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार अवैध उत्खनन कर रहे हैं जिस प्रकार से गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिस प्रकार से गरीबों को प्रताड़ित कर रहे हैं यह बातें अब सबके सामने आने लगी है।
सुरेन्द्र शर्मा ने काँग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी से आग्रह करते हुये कहा कि आपसे निवेदन है की दिग्विजय सिंह की हरकतों पर लगाम लगाने का कष्ट करें,अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब मध्य प्रदेश ही नहीं देश में काँग्रेस पार्टी को लोग ढूंढते रह जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें