जैसे ही कहा आभार, धन्यवाद पैरों में गिरे सुरेश
मंत्री सुरेश राठखेड़ा की द ग्रेट सिंधिया के प्रति निष्ठा कई बार साबित हो चुकी है। यही वजह रही कि आज सिंधिया उनके पैतृक ग्राम राठखेड़ा पहुंचे। जब सिंधिया ने कथा में शामिल होने पर सुरेश के प्रति आभार ओर धन्यवाद कहा तो सुरेश द ग्रेट सिंधिया के पैरों में गिरे ओर धोक लगाई हालांकि सिंधिया ने उन्हें अपने हाथों से उठाया।
कथा श्रवण कर ताली भी बजाते दिखे सिंधिया
कथा के दौरान द ग्रेट सिंधिया श्रद्धालुओं के बीच बैठे नजर आए जबकि भजन के बीच ताली भी बजाते रहे। द ग्रेट सिंधिया की यह सहजता का यह पहला मौका नहीं है बल्कि उन्हें कभी क्रिकेट की पिच पर बेटिंग करते तो कभी शिवपुरी की धरा पर डांडिया करते देखा जाता रहा है। इंदौर में आदिवासियों के साथ ढोलक बजाते भी सिंधिया खूब जचते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें