शिवपुरी। जिले भर में श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की धूम दिखाई दी। सुबह से ही श्री हनुमान जी के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था। इसी क्रम में श्री बालाजी धाम मंदिर की रौनक देखने लायक थी, जहां पर आधुनिक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को सजाया गया था। 15 अप्रैल सुबह 10 बजे श्री राम नाम पंचकुंडीय महायज्ञ प्रारंभ हुआ जो दूसरे दिन यानी 16 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ, इस रामनाम पंचकुंडीय महायज्ञ में लगभग तीन लाख आहुतियां दी गई। 15 अप्रैल को ही सुबह 10 बजे से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ जिसका हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 10 बजे दूसरे दिन समापन हुआ। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर बालाजी सरकार के दरबार में बालाजी सरकार के प्रिय चूरमा लड्डू महाप्रसाद का डिब्बे में रखकर वितरण किया गया। श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज की तर्ज पर यहां पर धूमधाम से ढोल नगाड़ों आतिशबाजी के साथ केक काटकर श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। सायंकाल 4 बजे से श्री बालाजी सरकार का भंडारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला इसमें हजारों की संख्या में लोगों नेससम्मान बैठकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 8 बजे से यहां पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा महारास का आयोजन किया गया था, जिसमें श्री राधा कृष्ण के अति सुंदर कर्णप्रिय भजनों पर कलाकारों ने समां बांधा। तत्पश्चात रात्रि 10 बजे श्री बालाजी महाराज की महा आरती प्रारंभ हुई जो लगभग एक घंटे यानी 11 बजे तक चली आपको बता दें कि श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाली महा आरती के बाद पड़ने वाले छीटों का विशेष महत्व है और यही कारण है कि महा आरती के समय श्री बालाजी धाम मंदिर में अत्यधिक भीड़ मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें