शिवपुरी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर फिफ्टीन टीम के कप्तान स्पर्श भार्गव और भविष्य वर्मा का चयन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर फिफ्टीन टीम में एमएम जगदाले ट्रॉफी मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ है इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर शिवपुरी जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सांखला जी एवं समस्त पदाधिकारियों और गिरीश मिश्रा मामा कमल सिंह बाथम शेरा छोटे खान कपिल याद परिवार जन एवं इष्ट मित्रों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही महा आर्यमन क्रिकेट एकेडमी के कोच संजय चौहान जी को खिलाड़ियों के चयन होने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें