भोपाल। केंद्रीय बजट 2022-23 में की गई घोषणा तथा रेल्वे बोर्ड के निर्देशों के आधार पर पश्चिम मध्य रेल्वे, भोपाल मण्डल 'एक स्टेशन एक उत्पाद योजना' के अंतर्गत पंद्रह दिनों की अवधि के लिए अस्थायी उपाय पर स्टाल या कियोस्क की स्थापना करने जा रहा है। इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्पों हथकरघा सामग्रियों जैसे स्थानीय एरिया में प्रचलित उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, हैंडलूम, शौपीस, साड़ियाँ इत्यादि को बढ़ावा देने के उदेश्य से शिवपुरी, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, रानी कमलापती, विदिशा, गंज बासोदा, बीना, अशोक नगर, गुना, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठीयाई तथा संत हिरदराम नगर स्टेशनो पर प्रदर्शनी स्टाल 15 दिनो के लिये संचालित किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु इक्छुक स्थानीय एनजीओ, कारीगर संघ, स्वसहायता समूह अपना आवेदन रु 1000/- के साथ संबन्धित स्टेशन प्रबन्धक कार्यालय में जमा कराकर इसमें प्रतिभागिता कर सकते है।
इस हेतु कृपया सभी स्टेशन प्रबन्धको को अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय एनजीओ, कारीगर संघ, स्व सहायता समूह से संपर्क कर उनको प्रोत्साहित करने तथा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश है। वही आपको नियम शर्ते भी बता सकेंगे. इसकी मोनिटरिंग रेलवे बोर्ड द्वारा की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें