
धमाका बड़ी खबर: पिपरसमा कृषि उपज मंडी में हंगामा, खरीद बन्द, किसान ने दी व्यापारियों को जान से मारने की धमकी, तोल करवाई बन्द, व्यवसाई बोले दर्ज करो केस
शिवपुरी। शिवपुरी की पिपरसमा कृषि उपज मंडी में खासा हंगामा खड़ा हो गया है। सरसों की खरीद मंडी में की जा रही है। सैकड़ों किसान यहां फसल लेकर पहुंच रहे हैं। नगर के व्यापारी भी यहां रोजाना जाते हैं और खरीद करते हैं। आज जब खरीद चल रही थी उसी दौरान एक किसान ने व्यापारियों को धमकाया, गाली-गलौज की और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। यहां तक कि उसने तोल बंद करा दी जिसके नतीजे में कामकाज ठप हो गया। गुस्साए व्यापारी पिपरसमा मंडी के कार्यालय में जा बैठे और उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जिस किसान मेहरबान ने उन्हें धमकी दी है उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे मंडी में खरीद नहीं करेंगे। इस घटना को लेकर मंडी में आए कई किसान परेशान हो रहे हैं।मंडी में यह स्थिति बनने की एक और बड़ी वजह यह है कि मंडी के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते। मंडी का स्टाफ भी मौजूद नहीं रहता जिसके नतीजे में यहां आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। आज भी व्यापारियों को यही कहते सुना गया कि मंडी के अधिकारी और कर्मचारी अब तक घर से नहीं आए और जिसके नतीजे में मंडी में किसान और व्यापारी आमने-सामने हो गए।

धमाका: शिवपुरी से गुना दनदनाती जा रही थी ट्रैन, बाइक पटरी पर छोड़ भागा युवक, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
Next Story
पर्ल्स में लगाया गया पैसा क्लेम करने के लिए अब कीजिये 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
- #धमाका न्यूज: "वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा" निकाला गया, विजेता पुरुस्कृत, भाविप की शाखा वीर तात्या टोपे ने गणतंत्र दिवस पर किया था आयोजन
- #धमाका बड़ी खबर: "नगर के अस्पताल चौराहे स्थित पंडित जयनारायण शर्मा कम्प्यूटर की दुकान में लगी जबरदस्त आग, सब कुछ जलकर खाक", बड़ा हादसा टाला टानू राजोरिया ने
- #धमाका न्यूज: गणतंत्र समारोह में डाँ. खुशी खान ने कहा, "संविधान के अनुरूप आचरण करें"
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें