दिल्ली। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के कोलारस की बेटियों शिवानी श्रीवास्तव एवं शिखा रघुवंशी से बीते रोज ऑनलाइन बात की। सिविल जज में चयनित होने पर उन्हें इस उपलब्धि पर दोनों से दूरभाष पर चर्चा कर बधाई दी। दोनों ने शिवपुरी, ग्वालियर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने अन्य चयनित युवाओं को भी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुनिये क्या कहा द ग्रेट सिंधिया जी ने...
@JyotiradityaMScindia
#JyotiradityaMScindia
#JyotiradityaMadhavraoScindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें