राजस्थान। युवा नेता सचिन पायलट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एनडीटीवी के मुताबिक के अनुसार सचिन पायलट ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से 10 जनपथ में मुलाकात के दौरान कहा- अगर राजस्थान में मुख्यमंत्री को जल्द नहीं बदला गया, तो सत्ता में वापसी मुश्किल है। पायलट ने आगे कहा कि पंजाब में अंतिम वक्त में CM बदला गया, जिससे कांग्रेस को हार मिली।
कहा जा रहा है कि सचिन ने सोनिया गांधी सहित प्रियंका गांधी से कहा है कि अगर कांग्रेस सही मार्ग पर आने का फैसला करने में देरी करती है, तो राजस्थान भी उसी तरह गंवा बैठेगी, जिस तरह पार्टी ने पंजाब को गंवा दिया था, जहां चरणजीत सिंह चन्नी को अंतिम समय में मुख्यमंत्री बनाया जाना पूरी तरह नाकाम रहा था। वे कम समय में अब तक 3 बार दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुके हैं।
उनका कहना है कि वह राजस्थान का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, और 2023 के विधानसभा चुनाव में पर्टी की वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम करना चाहते हैं। बीते सप्ताह सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से कहा था, "मैंने इस बारे में बात की है कि कैसे ढर्रे को तोड़ा जा सकता है, और राजस्था में सत्ता में लौटा जा सकता है, मैंने सचमुच कड़ी मेहनत की है, और पार्टी को आगे देखना चाहिए"। यह भी कहा कि उन्हें अपनी भूमिका को लेकर फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा साफ-साफ कहा है कि किसी भी भूमिका में अपना काम करूंगा, लेकिन मैं अपने राज्य राजस्थान पर निश्चित रूप से फोकस करना चाहूंगा"। राजस्थान में दिसम्बर, 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बता दें कि दो साल पहले, सचिन पायलट ने 18 विधायकों को साथ लेकर विद्रोह किया था। इधर द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और जतिन प्रसाद जैसे उनके कई साथी कांग्रेस का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें