शिवपुरी। बीते दिनों शिवपुरी कोर्ट के पास संजू सेन की शिवा चाट की दुकान पर आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड मिले थे। जिन पर नरवर के नंदकिशोर का नाम लिखा था। संजू ने यह खबर धमाका को दी। प्रकाशित हुई तो नरवर के नंदकिशोर ने पढ़ी ओर वह अपने दस्तावेज लेकर गया। इस तरह खबर का सकारात्मक असर हुआ है। नरवर के नंदकिशोर ने खबर के आधार पर संपर्क कर बीते दिन संजू सेन (शिवा चाट पैलेस, जिला न्यायालय के पास ) से अपने कागजात प्राप्त कर लिये। इधर संजू सेन ने आत्मसंतोष व्यक्त करते हुये "मामा का धमाका" चैनल का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें